यह ख़बर 16 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प्राइज पेट्रो में शेष 50% हिस्सेदारी खरीदेगी एचपीसीएल

खास बातें

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, प्राइज पेट्रोलियम को अपनी शत-प्रतिशत सहायक इकाई बनाएगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
New Delhi:

सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, प्राइज पेट्रोलियम को अपनी शत-प्रतिशत सहायक इकाई बनाएगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एचपीसीएल की फिलहाल प्राइज में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने अन्य संयुक्त उद्यम भागीदारों के पास मौजूद 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। देश और विदेश में तेल और गैस उत्पादन के मकसद से कंपनी ने विदेशी उत्खनन कंपनी प्राइज पेट्रोलियम का गठन किया था। इस संयुक्त उद्यम के अन्य भागीदारों में आईसीआईसीआई बैंक की 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं आईसीआईसीआई वेंचर्स के पास 10 प्रतिशत तथा एचडीएफसी बैंक के पास पांच फीसदी हिस्सेदारी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com