यह ख़बर 26 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

होंडा भारत में 2015 तक चार नए मॉडल पेश करेगी

खास बातें

  • होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, ‘‘प्रस्तावित माडलों में अत्यधिक लोकप्रिय कांपैक्ट हैचबैक कार जैज का एक उन्नत संस्करण, एक बहुद्देशीय वाहन और सेडान कार सिटी का एक उन्नत संस्करण शामिल है।’’
चेन्नई:

वाहन बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जापानी कार कंपनी होंडा ने 2015 तक भारत में चार नए मॉडल पेश करने की योजना बनाई है।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, ‘‘प्रस्तावित माडलों में अत्यधिक लोकप्रिय कांपैक्ट हैचबैक कार जैज का एक उन्नत संस्करण, एक बहुद्देशीय वाहन और सेडान कार सिटी का एक उन्नत संस्करण शामिल है।’’

सेन ने बताया, ‘‘हमारी योजना चार नए माडल उतारने की है। हम इसकी शुरुआत अगली पीढ़ी के जैज के साथ करेंगे। नए खंडों सात सीटों वाला एक एमपीवी और एक कांपैक्ट एसयूवी में दो नए मॉडल उतारे जाएंगे। साथ ही सिटी का एक उन्नत संस्करण लाया जाएगा।’’

वाहन उद्योग में पिछले सात महीनों में जारी बिक्री में गिरावट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि होंडा कार्स इंडिया ने 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में बिक्री में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2011-12 में 54,427 कारें बेची थीं, जबकि 2012-13 में उसकी बिक्री 35 प्रतिशत बढ़कर 73,483 कारों पर पहुंच गई। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में करीब एक लाख कारें बिकने की उम्मीद है।