नई दिल्ली:
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने हाल में पेश एमयूवी कार मोबिलियो के दो उन्नत संस्करण आज पेश किए, जिनकी कीमत दिल्ली में 9.46 लाख रुपये से 11.55 लाख रुपये के बीच है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि मोबिलियो के इन नए संस्करणों में आडियो वीडियो नेविगेशन (एवीएन) और रीयर पार्किंग कैमरा होगा।
एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, एवीएन प्रणाली और रीयर व्यू पार्किंग कैमरा सबसे अधिक पसंद किया जाता है और इससे कार में बैठने का अनुभव और अच्छा होता है।