यह ख़बर 01 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

होंडा सिएल कार्स ने जनवरी में 6,358 कारें बेचीं

खास बातें

  • माह के दौरान कंपनी की सेडान सिटी की बिक्री 5,059 इकाई की रही, जबकि इस दौरान कंपनी ने हैचबैक जैज की 579 इकाइयां बेचीं।
New Delhi:

होंडा सिएल कार्स इंडिया :एचएससीआई: ने जनवरी में 6,358 कारें बेची हैं, जो पिछले साल के जनवरी माह से 6.3 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी माह में कंपनी की बिक्री 5,983 इकाई की रही थी। माह के दौरान कंपनी की सेडान सिटी की बिक्री 5,059 इकाई की रही, जबकि इस दौरान कंपनी ने हैचबैक जैज की 579 इकाइयां बेचीं। जनवरी में कंपनी ने प्रीमियम सेडान सिविक की 508 इकाइयां, लग्जरी सेडान अकॉर्ड की 174 इकाइयां और एसयूवी सीआर-वी की 38 इकाइयां बेचीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com