नई दिल्ली:
किरीट पारेख समिति ने सरकार को सलाह दी है कि डीजल के दाम में 5 रुपये प्रति लिटर की तत्काल बढ़ोतरी होनी चाहिए। समिति का मानना है कि सब्सिडीशुदा रसोई गैस सिलेंडरों के कोटे को मौजूदा 9 से घटाकर 6 सिलेंडर प्रति परिवार किया जाए।
पारेख ने समिति की रिपोर्ट पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली को सौंपी। रिपोर्ट सौंपने के बाद पारेख ने संवाददाताओं से कहा कि समिति ने केरोसीन के दाम 4 रुपये प्रति लिटर तथा एलपीजी के दाम 250 रपये प्रति सिलेंडर बढ़ाने का सुझाव दिया है।
समिति ने डीजल पर सब्सिडी 6 रुपये प्रति लिटर तय करने का सुझाव दिया है और कहा है कि डीजल की कीमतों को साल भर में नियंत्रणमुक्त कर दिया जाए। इस समिति का गठन डीजल और रसोई ईंधन की कीमत तय करने की प्रणाली सुझाने के लिए किया गया था।