यह ख़बर 29 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एचडीएफसी बैंक 2,000 भर्तियां करेगा, 300 नई ब्रांच खोलने की योजना

खास बातें

  • एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार को कहा कि देश में 300 से अधिक नई शाखाएं खोलने की योजना है और मौजूदा वित्तवर्ष में विस्तार कार्य्रकम के तहत 1,000 से 2,000 लोग नियुक्त करने की योजना है।
चंडीगढ़:

एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार को कहा कि देश में 300 से अधिक नई शाखाएं खोलने की योजना है और मौजूदा वित्तवर्ष में विस्तार कार्य्रकम के तहत 1,000 से 2,000 लोग नियुक्त करने की योजना है।

बैंक के कंट्री हेड (ब्रांच बैंकिंग) नवीन पुरी ने कहा, हमने नई शाखाएं खोलने के लिए अपनी योजनाएं मंजूरी के लिए रिजर्व बैंक को जमा कराई हैं। उन्होंने कहा कि बैंक की 300 से अधिक नई शाखाएं खोलने की योजना है और इसमें कुछ अर्ध-शहरी शाखाएं भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि नई शाखाएं खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिलने के बाद 1,000-2,000 लोगों की नियुक्ति की जाएगी। एक सवाल के जवाब में पुरी ने कहा कि देश के मौजूदा आर्थिक हालात से बैंक की शाखा विस्तार योजना प्रभावित नहीं होगी। एचडीएफसी बैंक की शाखाओं की संख्या 30 जून, 2013 को 3,119 थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रुपये में गिरावट संबंधी सवाल पर पुरी ने कहा कि प्रवासी भारतीय (एनआरआई) जमाओं के लिहाज से रुपये में गिरावट अच्छी है। हमने एनआरआई जमाओं में वृद्धि देखी है और यह संख्या उद्योग जगत से बेहतर है।