नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के देश के दूसरा सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए 10 सेकेंड में कागजरहित तत्काल ऋण योजना पेश की है।
बैंक ने एक बयान में कहा, एचडीएफसी बैंक केवल 10 सेकेंड में अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन मुहैया करेगा। इस योजना के साथ मौजूदा ग्राहकों के पास सातों दिन 24 घंटे पहले से मंजूर ऋण राशि उपलब्ध होगी।
बयान के अनुसार लोन लेने की पूरी प्रक्रिया कागजरहित होगी और ग्राहक नेट-बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये बैंक खाते पर लॉग इन कर सकते हैं और एक क्लिक में ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
ऋण पूरी तरह बिना किसी समस्या और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होगा। ग्राहकों को विशेष रूप से स्वास्थ्य या अन्य आपात स्थिति में कर्ज के वितरण के लिए इंतजार नहीं करना होगा।