यह ख़बर 25 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एचसीएल टेक का चौथी तिमाही का मुनाफा 67 फीसदी बढ़ा

खास बातें

  • एचसीएल टेक ने 30 को समाप्त चौथी तिमाही में 854.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 67.3 प्रतिशत अधिक है।
नई दिल्ली:

एचसीएल टेक ने 30 को समाप्त चौथी तिमाही में 854.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 67.3 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी तिमाही में आईटी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने 510.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी का वित्त वर्ष जुलाई से जून तक होता है।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 5,919.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही के 4,299.5 करोड़ रुपये से 37.7 प्रतिशत अधिक है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com