यह ख़बर 17 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 68.5 प्रतिशत बढ़ा

खास बातें

  • सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 68.5 प्रतिशत बढ़कर 964.7 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 19.6 प्रतिशत बढ़कर 6,273.8 करोड़ रुपये रही।
नई दिल्ली:

सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 68.5 प्रतिशत बढ़कर 964.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कहना है कि बुनियादी ढांचा तथा वित्तीय सेवा में वृद्धि के चलते उसके मुनाफे में यह बढ़ोतरी हुई।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बयान में कहा गया है कि कंपनी का शुद्ध लाभ 2011 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 572.7 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का वित्तवर्ष जुलाई-जून तक चलता है।

कंपनी ने इसके साथ ही अनंत गुप्ता को अध्यक्ष व सीईओ बनाने की घोषणा की है। वह विनीत नायर की जगह लेंगे, जो अब तक अध्यक्ष और सीईओ थे। नायर कंपनी में वायस चेयरमैन बने रहेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 19.6 प्रतिशत बढ़कर 6,273.8 करोड़ रुपये रही, जो गत वर्ष समान तिमाही में 5,245.2 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 395 घटकर 85,194 रह गई।