खास बातें
- आईटी फर्म एचसीएल टेक्नोलाजीज का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़कर 884.8 करोड़ रुपये पहुंच गया।
नई दिल्ली: आईटी फर्म एचसीएल टेक्नोलाजीज का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़कर 884.8 करोड़ रुपये पहुंच गया।
बीते वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 496.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एचसीएल में जुलाई-सितंबर को वित्त वर्ष माना जाता है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 31 प्रतिशत बढ़कर 6,091 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 4,651.3 करोड़ रुपये थी।