चंडीगढ़: 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बैन करने के ऐलान के बाद कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. एक के बाद एक राज्य सरकारें भी इसके लिए कदम उठा रही हैं. अब हरियाणा सरकार ने बिना नकदी लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एक वेबसाइट शुरू की है. इसमें अपने डिजिटल लेन-देन का ब्यौरा अपलोड करने वालों को एक लकी ड्रॉ के जरिए इनाम दिया जाएगा.
हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस लकी ड्रॉ का आयोजन 24 दिसम्बर को चंडीगढ़ में किया जाएगा. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जिले के निवासियों से डिजिटल तरीके से लेन-देन करने, उस लेन-देन की आईडी और अन्य ब्यौरा वेबसाइट कैशलेसहरियाणा डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड करने और लकी ड्रॉ में पुरस्कार जीतने की अपील की है. जो लोग नकदी बगैर लेन-देन का विवरण अपलोड करेंगे, उन्हें सरकार की ओर से पांच रुपये प्रोत्साहन के रूप में मिलेंगे.
गुरुग्राम के उपायुक्त टी. एल. सत्यप्रकाश ने कहा कि इस कदम को राज्य सरकार की ओर से लोगों को नकद भुगतान की जगह डिजिटल लेन-देन के लिए प्रेरित करने के वास्ते उठाया गया है. इस योजना की घोषणा प्रदेश के मुख्य सचिव डी. एस. धेसी ने की. सत्यप्रकाश ने कहा कि इस वेबसाइट के जरिए लोगों से भुगतान करने के लिए अपने मोबाइल फोन का एक नारे के साथ अधिकतम इस्तेमाल के लिए कहा गया है. इसमें हिंदी में सबसे ऊपर नारा लिखा रहेगा, 'मेरा मोबाइल मेरा बटुआ, देश में देश हरियाणा, इब इसको कैशलेस बनाना.'
इसके साथ यू-ट्यूब की एक छोटी क्लिपिंग भी वेबसाइट पर है जिसमें यह दिखाया जाएगा कि किस तरह से कोई आधार कार्ड आधारित नकद लेन-देन कर सकता है. इसमें यह भी दिया हुआ है कि कोई व्यक्ति लकी ड्रॉ में शामिल होने के लिए अपने लेन-देन का ब्यौरा किस तरह से वेबसाइट पर लोड कर सकता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)