खास बातें
- उद्योग मंडल एसोचैम ने दावा किया कि गुजरात देश में शीर्ष निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है और उसने 16.28 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के प्रस्ताव हासिल किए।
अहमदाबाद: उद्योग मंडल एसोचैम ने दावा किया कि गुजरात देश में शीर्ष निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है और उसने 16.28 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के प्रस्ताव हासिल किए।
एसोचैम के अनुसार, 2011 के आखिर तक 20 राज्यों में कुल मिलाकर 120.34 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ जिसमें से 13.52 प्रतिशत हिस्सा गुजरात को मिला। इस तरह से गुजरात सबसे अधिक 16.28 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सहमति पत्र (एमओयू) हासिल कर सबसे आकर्षित निवेश गंतव्य के रूप में सामने आया।
एसोचैम गुजरात काउंसिल के चेयरपर्सन भाग्येश सोनेजी ने कहा कि गुजरात में कुल निवेश प्रस्तावों में से 39.2 प्रतिशत बिजली, 24.2 प्रतिशत विनिर्माण, 16.2 प्रतिशत सेवा तथा 14.3 प्रतिशत रीयल एस्टेट में आए।
हालांकि इसी रपट में कहा गया है कि परियोजनाओं के कार्यान्वयन की दर के लिहाज से गुजरात राष्ट्रीय औसत से भी काफी पीछे है।
एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा है, गुजरात में परियोजना कार्यान्वयन की दर 41.9 प्रतिशत है जो 53.9 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। रपट में कहा गया है कि झारखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु व मध्यप्रदेश में परियोजना कार्यान्वयन की दर सबसे कम पाई गई है।
निवेश आकर्षित करने के लिहाज से पांच शीर्ष राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, ओडिशा व कर्नाटक हैं।