जीएसटी (GST) पर आपके मन में सवाल हैं? ऐसे दे रही सरकार प्रश्नों के उत्तर, फायदा उठाएं

डिपार्टमेंट ऑफ रेवन्यू ने रविवार को यह ट्विटर हैंडल शुरू किया है जिस पर इस नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जुड़े उद्योग जगत के सवालों का जवाब दिया जाएगा. 

जीएसटी (GST) पर आपके मन में सवाल हैं? ऐसे दे रही सरकार प्रश्नों के उत्तर, फायदा उठाएं

खास बातें

  • जीएसटी की दरें 1 जुलाई से लागू होनी हैं
  • डिपार्टमेंट ऑफ रेवन्यू ने एक नया ट्विटर हैंडल शुरू किया है
  • उद्योग जगत के सवालों के जवाब इसके जरिए दिए जाएंगे
नई दिल्ली:

वस्तु एवं सेवाकर (GST) को 1 जुलाई को लागू किया जाना तयशुदा है हालांकि इसे लागू करने में जहां एक महीने के करीब ही वक्त बचा है, वहीं लोगों और कारोबारियों के मन में इसे लेकर अभी कई सवाल बाकी हैं और कई उधेड़बुन बनी हुई हैं.  प्रेस विज्ञप्ति के जरिए सरकार ने इस बाबत घोषणा की. 

इसी के चलते डिपार्टमेंट ऑफ रेवन्यू ने रविवार को एक नया ट्विटर हैंडल शुरू किया है जिस पर इस नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जुड़े उद्योग जगत के सवालों का जवाब दिया जाएगा. व्यापारी और उद्योग जगत ‘एटदरेट आस्कजीएसटी अंडरस्कोर जीओआई’ ट्विटर हैंडल पर सवाल पूछ सकते हैं. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क के अधिकारी इन सवालों का जवाब देंगे.

gst
@askgst_goi पर जाकर या फिर इस लिंक पर क्लिक करके करदाता और व्यापारी-कारोबारी अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं.  वित्त मंत्रालय ने कहा है- सभी करदाता और अन्य हितधारकों का उपरोक्त वर्णित ट्विटर हैंडल पर जीएसटी से जुड़े सवाल सीधे पूछने का स्वागत है ताकि उनका जल्द से जल्द समाधान और स्पष्टीकरण किया जा सके.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com