तमिलनाडु में जीएसटी के विरोध में होटल और रेस्त्रां बंद- प्रतीकात्मक फोटो
चेन्नई: तमिलनाडु में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में मंगलवार को होटल और रेस्तरां बंद हैं. होटल व्यवसायी 12-28 फीसदी जीएसटी लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं.
हालांकि, राज्य में छोटे और सड़क किनारे की खाने-पीने की दुकानें खुली हैं. तमिलनाडु होटल्स एंड रेस्तरां संघ ने मंगलवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक के लिए बंद का आह्वान किया था. इस बंद को साउथ इंडिया होटल्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन (एसआईएचआरए) ने सहयोग दिया है.
एक गृहिणी जे.नित्या ने बताया, "हम होटलों की हड़ताल की वजह से तंजावुर से पुडुचेरी गए." इससे पहले जारी बयान में एसआईएचआरए ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी और होटल उद्योग को 2009 से आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. (आईएएनएस की रिपोर्ट पर आधारित)