एनएचपीसी में 11.36 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, 2700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

एनएचपीसी में 11.36 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, 2700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए विनिवेश प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रही है। सरकार बुधवार को बिजली क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी में 11.36 प्रतिशत की हिस्सेदारी की बिक्री न्यूनतम 21.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करेगी। इससे सरकार को 2,700 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर का 21.75 रुपये का निर्गम मूल्य मंगलवार को बंबई शेयर बाजार में बंद भाव 23.05 रुपये से 5.64 प्रतिशत कम है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि एनएचपीसी की बिक्री पेशकश बुधवार को होगी। शेयर का न्यूनतम मूल्य 21.75 रुपये होगा।

सरकार के पास एनएचपीसी की 85.96 प्रतिशत हिस्सेदारी है। न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारित नियमों को पूरा करने के लिए सरकार कंपनी में अपनी 11.36 प्रतिशत हिस्सेदारी या 125 करोड़ शेयर बेचेगी।

नए नाम वाला निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) 56,500 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। एनएचपीसी पहला सार्वजनिक उपक्रम है, जिसका विनिवेश किया जा रहा है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में एक दर्जन से अधिक सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश की तैयारी की है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा अधिसूचित नए बिक्री पेशकश नियमों के तहत एनएचपीसी तीसरा सार्वजनिक उपक्रम है, जिसकी हिस्सेदारी की बिक्री की जा रही है। ओएफएस के पहले दिन संस्थागत निवेशक बोली लगाएंगे, जबकि खुदरा निवेशकों को दूसरे दिन बोली लगाने का मौका मिलेगा। एनएचपीसी बिजली मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)