यह ख़बर 11 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सरकार ने किया कपास निर्यात से प्रतिबंध हटाने का फैसला

खास बातें

  • सरकार ने कपास निर्यात से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है और इस सबंध में अधिसूचना सोमवार तक जारी कर दी जाएगी। कपास निर्यात पर पिछले सप्ताह रोक लगा दी गई थी।
नई दिल्ली:

सरकार ने कपास निर्यात से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है और इस सबंध में अधिसूचना सोमवार तक जारी कर दी जाएगी। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी। कपास निर्यात पर पिछले सप्ताह रोक लगा दी गई थी।

शर्मा ने कहा, ‘‘विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, विशेषकर कृषि, उद्योग और व्यापार क्षेत्रों के मद्देनजर मंत्री समूह की बैठक में एक संतुलित विचार उभरकर आया कि इस प्रतिबंध को वापस ले लिया जाए।’’ शर्मा ने बताया कि कपास निर्यात से प्रतिबंध हटाने का औपचारिक आदेश सोमवार को जारी होगा। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अगुवाई वाले मंत्री समूह ने गत शुक्रवार को कपास निर्यात से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया। मंत्री समूह की बैठक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निर्देश पर बुलाई गई थी।

प्रधानमंत्री ने मंत्री समूह से इस फैसले की ‘तुरंत’ समीक्षा को कहा था। वाणिज्य मंत्रालय ने गत 5 मार्च को कपास के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस फैसले के कृषि मंत्री शरद पवार सहित गुजरात सहित विभिन्न राज्यों ने विरोध किया था। पवार ने कहा था कि यह निर्णय उन्हें अंधेरे में रख लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की अधिसूचना जारी होने के बाद ही मिली।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले पिछले सप्ताह कपड़ा मंत्रालय ने कहा था कि घरेलू खपत के रुख और घरेलू उपलब्धता में कमी के मद्देनजर कपास निर्यात को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है।