नई दिल्ली: सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में करीब 11,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डाल सकती है। यह राशि इस साल के बजट में आवंटित 7,940 करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगी। वित्त सचिव राजीव महर्षि ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
महर्षि ने संवाददाताओं से कहा, इस साल के बजट में आवंटित 1.2 अरब डॉलर (7,940 करोड़ रुपये) के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 1.8 अरब डॉलर (11,500 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त राशि डालेंगे।
इस महीने इससे पहले महर्षि ने कहा था कि वैश्विक पूंजी पर्याप्तता नियमों को पूरा करने और वृद्धि मानकों पर खरा उतरने के लिए सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अगले दो वित्त वर्ष के दौरान 9 अरब डॉलर (करीब 57,000 करोड़ रुपये) उपलब्ध कराने की मंशा रखती है।