यह ख़बर 25 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

'आरबीआई, सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उठा रहे हैं कदम'

खास बातें

  • सिन्हा ने कहा, महंगाई जो काफी परेशान कर रही है, वृद्धि जो नीचे आ चुकी है और चालू खाते का घाटा बढ़ता जा रहा है। हम और सरकार अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जो भी हो सकता है, कर रहे हैं।
मुंबई:

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा ने कहा कि सरकार और केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं।

यहां कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा, महंगाई जो काफी परेशान कर रही है, वृद्धि जो नीचे आ चुकी है और चालू खाते का घाटा बढ़ता जा रहा है। हम और सरकार अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जो भी हो सकता है, कर रहे हैं। नए बैंकिंग लाइसेंस के बारे में सिन्हा ने कहा कि इनका मकसद बैंकिंग क्षेत्र का दायरा बढ़ाना है। इसके लिए कुल मिलाकर वित्तीय समावेशी का एजेंडा ध्यान में है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने कारपोरेट जगत को बैंकिंग क्षेत्र में उतरने की अनुमति उनकी अधिक पूंजी लाने की क्षमता को ध्यान में रखकर दी है। इससे वित्तीय समावेशी का उद्देश्य पूरा करने में मदद मिलेगी।