कृषि उड़ान के तहत अतिरिक्त 21 हवाई अड्डों को शामिल करने की योजना: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Krishi Udan Scheme: एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के क्वीक ट्रांसपोर्टेशन के लिए शुरू की गई कृषि उड़ान योजना को बड़ी सफलता मिली है.

कृषि उड़ान के तहत अतिरिक्त 21 हवाई अड्डों को शामिल करने की योजना: ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली:

PM Krishi Udan Yojana: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कहा कि कृषि उड़ान योजना (Krishi Udan scheme) बहुत सफल रही है. इसके तहत केंद्र सरकार 21 अतिरिक्त हवाई अड्डों को शामिल करने की योजना बना रही है. उड्डयन मंत्री ने जी20 कृषि प्रतिनिधियों की बैठक के दूसरे दिन के विचार-विमर्श के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "कम से कम 31 हवाईअड्डे कृषि उड़ान के तहत हैं. हम कृषि उड़ान के तहत 21 और हवाईअड्डों को शामिल करने के लिए रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के साथ बात कर रहे हैं." 

उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के क्वीक ट्रांसपोर्टेशन के लिए  शुरू की गई कृषि उड़ान योजना (Krishi Udan Yojana) को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर पूर्व में उगाए जाने वाले नींबू, कटहल और अंगूर को न केवल देश के अन्य हिस्सों में बल्कि जर्मनी, लंदन, सिंगापुर और फिलीपींस जैसे अन्य देशों में भी पहुंचाया जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

G20 कृषि प्रतिनिधियों की पहली बैठक के दूसरे दिन, प्रतिनिधि चार प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विचार-विमर्श जारी रखेंगे. इसके बाद 15 फरवरी को आयोजन के अंतिम दिन, प्रतिनिधि कृषि कार्य समूह के प्रमुख डिलिवरेबल्स पर विचार-विमर्श करेंगे.