ईटीएफ में ईपीएफओ का निवेश बढ़ाकर 15% करने पर विचार : श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय

ईटीएफ में ईपीएफओ का निवेश बढ़ाकर 15% करने पर विचार : श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश को मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है. केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दत्तात्रेय ने संवाददाताओं से कहा, 'हम अगले महीने होने वाली केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में ईटीएफ में निवेश के अनुपात को 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने पर विचार करेंगे. इसके बाद हम अंशधारकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और हमारा मंत्रालय इस पर अंतिम फैसला करेगा.'

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की थी कि ईपीएफओ, ईटीएफ में अपना निवेश बढ़ाकर 15 प्रतिशत करेगा. इस बीच, दत्तात्रेय ने कहा कि श्रम सुधारों के तहत वेतन और औद्योगिक संबंधों से संबंधित दो महत्वपूर्ण विधेयक मार्च में संसद में पेश किए जाएंगे.

दत्तात्रेय ने एसोचैम के सम्मेलन में कहा कि अगले सप्ताह वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में अंतर-मंत्रालयी बैठक होगी, जिसमें इस पर अंतिम फैसला होगा. उसके बाद हम मंत्रिमंडल के पास जाएंगे. मार्च में दोनों विधेयक संसद में पेश किए जाएंगे. दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये विधेयक पारित हो जाएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com