नई दिल्ली:
गूगल ने सोमवार को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 6,399 रुपये है। यह जानकारी एंड्रॉयड, क्रोम और एप्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुंदर पिचाई ने दी।
एंड्रॉयड वन हैंडसेट के पहले समूह की लॉन्चिंग में शामिल हैं माइक्रोमैक्स कैनवास ए1, स्पाइस ड्रीम यूनो और कार्बन स्पार्कल वी।
कंपनी ने कहा कि इन स्मार्टफोनों में दो सिम लगाए जा सकते हैं।
गूगल के उपाध्यक्ष सुंदर पिचई ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि आज की तारीख में लोग स्मार्टफोन के जरिये इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं। दुनिया में 1.75 बिलियन स्मार्टफोन ग्राहक है। यही वजह है कि हम अपने सहयोगियों को ऐसी तकनीक उपलब्ध करा रहे हैं ताकि वह सस्ते स्मार्टफोन बाजार में ला सकें।
(इनपुट्स एजेंसी से भी)