यह ख़बर 16 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

गूगल ने एलजी के साथ नेक्सस-4 स्मार्टफोन पेश किया

खास बातें

  • गूगल ने अपना स्मार्टफोन नेक्सस-4 गुरुवार को भारत में पेश किया। कंपनी ने यह फोन एलजी के साथ मिलकर पेश किया है और इसकी कीमत 25,999 रुपये है।
नई दिल्ली:

गूगल ने अपना स्मार्टफोन नेक्सस-4 गुरुवार को भारत में पेश किया। कंपनी ने यह फोन एलजी के साथ मिलकर पेश किया है और इसकी कीमत 25,999 रुपये है।

एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सून वोन ने एक बयान में कहा है कि नेक्सस-4 को भारत में पेश करने के लिए गूगल ने एलजी के साथ गठजोड़ किया है। एलजी ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, गुड़गांव, नोएडा सहित अनेक शहरों में इसकी ब्रिकी शुरू की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 2-जी व 3-जी नेटवर्क (दोनों) पर काम करेगा और इसमें वायरलैस चार्जिंग सुविधा है। इसमें 2-जीबी की रैम है और जेली बीन का इस्तेमाल किया गया है।