नई दिल्ली: सोने और चांदी ने इस साल अभी तक निवेशकों को शेयरों से बेहतर रिटर्न दिया है। वर्ष 2016 में सोने का मूल्य जहां 16.18 प्रतिशत बढ़ा है, वहीं चांदी की कीमतों में 15.61 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं समान अवधि में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1.15 प्रतिशत की गिरावट आई है।
सेंसेक्स 29 फरवरी को अपने एक साल के निचले स्तर 22,494.61 अंक पर आ गया था। इस समय सेंसेक्स अपने 4 मार्च, 2015 के 30,024.74 अंक के उच्चस्तर से 14 प्रतिशत नीचे आ चुका है।
विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर बाजार में सोने ने अन्य संपत्ति वर्ग से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि निवेशक निवेश के सुरक्षित विकल्प की ओर रुख कर रहे हैं। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव तथा चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता से बाजार की धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई। हालांकि, बजट के बाद शेयर बाजार में आई बढ़त से सेंसेक्स का नुकसान कुछ कम हुआ।
सोने के दाम 31 मार्च, 2015 के 25,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए हैं। वहीं चांदी 33,300 रुपये से 38,500 रुपये किलोग्राम पर पहुंच चुकी है। हाल के समय में मजबूत वैश्विक रुख तथा जौहरियों व रिटेलर्स की शादी ब्याज के सीजन की लिवाली से सोने, चांदी की कीमतों में तेजी आई है। आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 15 साल में से 12 साल सोने ने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)