सोना 157 रुपये चमका, चांदी 364 रुपये मजबूत

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोने (Gold) की कीमतों में वृद्धि के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को मूल्यवान धातु 157 रुपये चढ़कर 51,707 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

सोना 157 रुपये चमका, चांदी 364 रुपये मजबूत

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

नई दिल्ली :

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोने (Gold) की कीमतों में वृद्धि के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को मूल्यवान धातु 157 रुपये चढ़कर 51,707 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.  इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी (Silver) भी 364 रुपये के लाभ के साथ 55,662 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मजबूती के साथ 1,739 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.  चांदी 19.03 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.

 एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में नरमी से सोने की कीमतों में गिरावट रुकी, जो अभी भी छह सप्ताह के उच्च स्तर के पास कारोबार कर रही है. ''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)