Gold Rate Today : सोने में दर्ज हो रही है गिरावट.
नई दिल्ली: दीवाली से पहले सोने में हल्की गिरावट देखी जा रही है. मगंलवार के बाद बुधवार को यानी 27 अक्टूबर, 2021 को भी सोना गिरावट पर चल रहा है. घरेलू बाजार में जहां सोने में थोड़ी कम गिरावट देखी जा रही है, वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो सोना बड़ी गिरावट देख रहा है. अगर स्थानीय वायदा बाजार की बात करें तो सुबह 9.15 पर गोल्ड में 0.1% फीसदी या 47 रुपये की गिरावट दर्ज हुई और मेटल 47,766 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ. सोना कल 47,813 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी में आज हल्की तेजी दर्ज हुई है. चांदी कल 64,989 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी और आज 0.05% फीसदी या 30 रुपये की तेजी के साथ 65,019 पर दर्ज हो रही थी.
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.17 पर MCX पर गोल्ड में 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1788.48 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24.03 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में दर्ज हुई थी गिरावट
मंगलवार को कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना पांच रुपये की मामूली गिरावट के साथ 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 287 रुपये की गिरावट के साथ 64,453 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,740 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,828, 8 ग्राम पर 38,624, 10 ग्राम पर 48,280 और 100 ग्राम पर 4,82,800 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 47,280 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,210 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,500 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,280 और 24 कैरेट सोना 48,280 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,410 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,110 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,390 और 24 कैरेट 49,520 रुपए है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 65,000 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 65,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 70,000 रुपए प्रति किलो है.