Gold Price Today: गोल्ड-सिल्वर के दामों में तेज गिरावट.
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today : बुलियन बाजार में गिरावट मंगलवार को भी जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भारतीय समयानुसार रात 12 बजे के आसपास तेज गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 1.07% तक गिरकर 1,936.36 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था, वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.9% गिरकर 1,936.40 पर आ गया था. अब अगर भारतीय बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर गोल्ड सुबह 10.30 बजे के आसपास 51,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ. इसमें 391 रुपये तक की गिरावट आई थी. पिछले कारोबार में सोना 51,571 पर बंद हुआ था. सिल्वर 564 रुपये गिरकर 67,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया था.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 51,691
995- 51,484
916- 47,349
750- 38,768
585- 30,239
सिल्वर 999- 67,592
घरेलू बाजार में सोना-चांदी की कीमतें
अगर घरेलू बाजार की बात करें तो सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 351 रुपये टूटकर 51,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 561 रुपये की गिरावट के साथ 68,182 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,743 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, वायदा कारोबार में सोने का वायदा भाव 331 रुपये की गिरावट के साथ 51,545 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.