खास बातें
- वैश्विक तेजी के बीच सटोरियों की ताबड़तोड़ लिवाली से शनिवार को सोना 23,000 रुपये के आंकड़े को पार करते हुए 23,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
New Delhi: वैश्विक तेजी के बीच सटोरियों की ताबड़तोड़ लिवाली से सोना शनिवार को 23,000 रुपये के आंकड़े को पार करते हुए 23,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि सुस्त मांग से चांदी टूट गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,570.60 डॉलर प्रति औंस के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के साथ घरेलू बाजार में सोना 655 रुपये के उछाल के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 23,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अक्षय तृतीया से पहले स्टॉकिस्टों और फुटकर ग्राहकों की भारी लिवाली से भी सोने में तेजी को बल मिला। हालांकि, लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी 500 रुपये टूटकर 71,500 रुपये किलो पर आ गई। घरेलू बाजार में सोना शुद्ध का भाव 655 रुपये चढ़कर 23,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि सोना आभूषण का भाव 655 रुपये बढ़कर 23,055 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं गिन्नी भी 100 रुपये की तेजी के साथ 18,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर, चांदी मौजूदा उच्च स्तर पर मुनाफावसूली की शिकार हुई और इसका भाव 500 रुपये टूटकर 71,500 रुपये किलो पर आ गया। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 570 रुपये टूटकर 70,600 रुपये किलो पर आ गया। चांदी के सिक्के 500 रुपये टूटकर 77,000-78,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।