यह ख़बर 01 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दीवाली पर सोने के गहनों की बिक्री 60 फीसदी घटने का अनुमान

मुंबई:

मांग के बावजूद सोने के आभूषणों की बिक्री मौजूदा त्योहारी सीजन में स्टॉक की कमी से 60 फीसदी घटने का अनुमान है। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि आयात पर अंकुशों की वजह से सोने का स्टॉक कम है।

मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन ने कहा, सोने के आभूषण और सिक्कों की मांग निश्चित रूप से है, लेकिन बाजार में हमारे पास पर्याप्त स्टॉक नहीं है, जिससे त्योहारी सीजन की मांग को पूरा किया जा सके। जैन ने कहा कि इस वजह से लोग चांदी या हीरा खरीद रहे हैं।

उन्होंने बताया कि चालू खाते के घाटे पर काबू के लिए सरकार द्वारा सोने के आयात पर जो अंकुश लगाए गए हैं, उनकी वजह से अगस्त और सितंबर में सोने का आयात नहीं हुआ। इस महीने वह सोना बाजार में आया है, जो सीमा शुल्क विभाग के भंडार में पड़ा था।

इसी तरह की राय जाहिर करते हुए बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने कहा कि सोने और सोने के आभूषणों की बिक्री में करीब 60 फीसदी की गिरावट आएगी। वहीं चांदी के लिए यह गिरावट 50 प्रतिशत की होगी। गीतांजलि समूह के चेयरमैन मेहुल चौकसी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में सर्राफा बाजारों में ग्राहकी कम रहने की खबरें हैं। इसका असर निश्चित रूप से बिक्री पर पड़ेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com