खास बातें
- निवेशकों की बिकवाली से मुंबई में गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड का भाव 1,840 रुपये की गिरावट के साथ 25,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
Mumbai: मुंबई में गुरुवार को सोने के भाव में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई। इसी सप्ताह 28,145 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने वाली यह पीली धातु 1,840 रुपये प्रति 10 ग्राम लुढ़क गई। निवेशकों की सतत बिकवाली से सोने में भारी गिरावट आई है। सोने की कीमतों में गिरावट वैश्विक बाजारों के रुख के अनुरूप रही। लंदन में सोने का भाव 3.1 प्रतिशत घटकर 1,704.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मुंबई सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड का भाव 1,840 रुपये की गिरावट के साथ 25,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 23 अगस्त को सोने की कीमतें 28,145 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। दिल्ली में अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में गुरुवार को एक दिन के बंद की वजह से सर्राफा बाजार में भी कामकाज नहीं हुआ। हालांकि, दिल्ली के एक सर्राफा कारोबारी का कहना है कि यदि बाजार खुले रहते तो सोने की कीमतों में कम से कम 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज होती।