खास बातेंरेल बजट पर हुए हंगामे के बाद अब सबकी निगाहें प्रणब के पिटारे पर टिकी हुई हैं... कयास हैं कि वह आयकर छूट सीमा में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं... स्कूली शिक्षा पर सर्विस टैक्स नहींआयातित सोना महंगा होगाएचआईवी और कैंसर की दवा होगी सस्तीविदेशी साइकिलें होंगी महंगीमाचिस और नमक सस्ता होगासिगरेट महंगी होंगीसोना और प्लैटिनम महंगाएलसीडी और एलईडी सस्ते होंगेहवाई सफर हुआ महंगाहोटल में खाना हुआ महंगाबड़ी कारें हुईं महंगीफोन बिल बढ़ेंगेटीवी-फ्रिज भी हुए महंगे लक्जरी कारों पर एक्साइज ड्यूटी अब 22 से बढ़कर 24 प्रतिशत हुई विमानों के कलपुर्जे, टायर और परीक्षण उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क की पूरी छूट रेल परियोजनाओं में काम आने वाली मशीनों के आयात पर शुल्क 10 से घटाकर 7.5 प्रतिशत सर्विस टैक्स बढ़ाने से 18,660 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी का अनुमान सर्विस टैक्स 10 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया गया एक्साइज टैक्स भी दो प्रतिशत बढ़ा दो लाख तक की आय पर 2060 रुपये की बचत दो से पांच लाख तक की आय पर 2060 रुपये की बचत पांच से आठ लाख तक की आय पर 2060 रुपये की बचत आठ से 10 लाख तक की आय पर 22,660 रुपये की बचत 10 लाख से अधिक की आय पर 22,660 रुपये की बचत कॉरपोरेट टैक्स में कोई बदलाव नहींआयकर स्लैबों में बदलाव - दो लाख तक आय करमुक्तदो से पांच लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत आयकर देय होगापांच से 10 लाख तक की आय पर 20 प्रतिशत आयकर देय होगा10 लाख से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत आयकर देय होगाआयकर में छूट की सीमा दो लाख रुपये हुई डायरेक्ट टैक्स कोड (डीटीसी - DTC) इस वर्ष लागू नहीं होगा 2012-13 के लिए गैर-योजनागत व्यय 9.69 लाख करोड़ 2012-13 में राजस्व घाटा 1,85,752 करोड रूपये गैर-योजनागत व्यय में वृद्धि मुख्यतः सब्सिडी के कारण गांवों में सड़कों के लिए 24,000 करोड़ शिक्षा के अधिकार के लिए 25,555 करोड़ रुपये अनुमान से 15 प्रतिशत ज्यादा टैक्स वसूली की सात लाख 71 हजार करोड़ रुपये का टैक्स जुटाया अगले साल 14,90,425 करोड़ का खर्च काले धन पर श्वेतपत्र संसद के इसी सत्र में रक्षा बजट 1,93,407 करोड़ रुपये विकलांग और विधवा पेंशन बढ़ाकर 300 रुपये यूआईडी (आधार कार्ड) के लिए 14,232 करोड़ रुपये दिए गए एनआरएचएम के लिए 20,822 करोड़ रुपये गांवों में पानी और टॉयलेट के लिए 14,000 करोड़ एजुकेशन लोन के लिए मिलेगा अलग से फंड सात नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे खाद्य सुरक्षा के लिए नया कानून जल्द पास होगा मिड-डे मील के लिए 11,937 करोड़ रुपये समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को तीन प्रतिशत की छूट जारी एटीएम कार्ड की तरह इस्तेमाल हो सकेंगे किसान क्रेडिट कार्ड बिजली क्षेत्र के लिए 10,000 करोड़ के टैक्स-फ्री बॉन्ड दूसरी हरित क्रांति के लिए 1000 करोड़ किसानों को 5.75 लाख करोड़ का कर्ज इक्विटी सेविंग स्कीम में तीन साल का लॉक-इन पीरियड एयरलाइन्स को वर्किंग कैपिटल के लिए विदेशी लोन सस्ते मकान बनाने के लिए बिल्डर ले सकेंगे विदेशी कर्ज 25 लाख से कम के होम लोन पर ब्याज एक प्रतिशत कम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए वित्तीय होल्डिंग कंपनी बनाने का प्रस्ताव बजट सत्र में राष्ट्रीय आवास बैंक विधेयक, सिडबी संशोधन विधेयक, नाबार्ड संशोधन विधेयक होंगे पेश 70,000 गांवों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई, ढाई करोड़ खाते चालू होंगे अगले तीन साल में केन्द्रीय सब्सिडी घटाकर जीडीपी के 1.7 प्रतिशत तक लाने की कोशिश होगी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 15,888 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी हवाई ईंधन (एटीएफ - ATF) के सीधे आयात को मंजूरी देश में 8,800 किलोमीटर हाइवे का विस्तार होगा 60,000 करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी होंगे सब्सिडी को जीडीपी के 2 प्रतिशत तक लेकर आएंगे पेंशन और बैंकिंग बिल इसी सत्र में लाए जाएंगे विनिवेश से अगले वर्ष 30,000 करोड़ उगाहने का लक्ष्य, 51 फीसदी हिस्सेदारी सरकार के पास रहेगी वित्तवर्ष 2011-12 में विनिवेश से 14,000 करोड़ जुटने की उम्मीद किराने में विदेशी निवेश पर सहमति बनाने की कोशिश राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम शुरू होगी 10 लाख वार्षिक से कम आय वालों को होगा इससे फायदा वैल्यू एडेड टैक्स (वैट - VAT) का स्थान लेगा जीएसटी इस वर्ष अगस्त से लागू होगा गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी - GST) डायरेक्ट टैक्स कोड (डीटीसी - DTC) जल्द लागू होगा डायरेक्ट टैक्स कोड (डीटीसी - DTC) से नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलेगी कुछ चीजों पर सब्सिडी दिया जाना अब गैरज़रूरी सब्सिडी का फायदा सीधे ग्राहकों को मिलना चाहिए सब्सिडी की वजह से सरकारी घाटा बढ़ा 2012-13 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद भारत आर्थिक विकास में दूसरे देशों से आगे है अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कठोर फैसले लेने होंगे, क्योंकि देश पर महंगाई की मार पड़ी है इन कारणों से हमारी औद्योगिक विकास दर कम हुई तेल की कीमतों और जापान में भूकंप का भी असर पड़ा दुनिया की खराब आर्थिक स्थिति का असर भारत पर भी पड़ा वर्ष 2011-12 के दौरान जीडीपी की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रही प्रणब का भाषण शुरू होते ही ईपीएफ की ब्याज दरें घटाने के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने बजट भाषण शुरू किया वर्ष 2012-13 के आम बजट को मिली कैबिनेट की मंजूरी वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी आम बजट पेश करने संसद भवन पहुंचे वित्तमंत्री से नौकरीपेशाओं की पांच बड़ी उम्मीदें... 1. टैक्स स्लैब में राहत 2. निवेश पर टैक्स छूट बढ़े 3. होम लोन पर टैक्स छूट बढ़े 4. मेडिकल खर्च पर टैक्स छूट बढ़े 5. ट्रांसपोर्टेशन एलाउंस पर टैक्स छूट बढ़े प्रणब से धीमी अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बढ़ाने की उम्मीद बजट के दौरान वित्त राज्यमंत्री एसएस पलानिमणिक्कम मौजूद नहीं रहेंगे डीएमके कोटे से केन्द्र में मंत्रिपद मिला है पलानिमणिक्कम को तमिल मुद्दे पर नाराज है डीएमके बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से जाकर मिले प्रणब आज पेश होने वाला आम बजट स्वतंत्र भारत का 81वां बजट होगा अब तक 80 बजट भाषण पढ़े जा चुके हैं, जिनमें अंतरिम और विशेष बजट शामिल स्वतंत्र भारत में पहला बजट तत्कालीन वित्तमंत्री आरके षणमुकम चिट्टी ने 26 नवंबर, 1947 को पेश किया था सबसे ज़्यादा बार (कुल 10 बार) बजट मोरारजी देसाई ने पेश किया प्रणब सातवीं बार आम बजट पेश करेंगे सात बार बजट पेश करने वालों में पी चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, वाईबी चव्हाण और सीडी देशमुख शामिलListen to the latest songs, only on JioSaavn.comGeneral BudgetBudget 2012-13Budget Highlightsबजट की झलकियांआम बजट 2012-13टिप्पणियांअलविदा 2023 : भारतीय शेयर बाजार में क्यों आया जबरदस्त उछाल?अलविदा 2023 : भारतीय शेयर बाजार में क्यों आया जबरदस्त उछाल?अन्य खबरें2026 की इस फिल्म ने कमाई कर धोया धुरंधर को भी, 11 दिन में कमा गई बजट का 5 गुनाIND vs NZ: रोहित शर्मा के पास शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, 2 छक्के लगाते ही रच देंगे इतिहासमहाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में महासंग्राम, कौन किसके साथ, कहां किसका दबदबा? जानें हर बातनए सिक्सर किंग बनेंगे विराट कोहली, इतना छक्का लगाते ही टूट जाएगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड10 मिनट की रेस खत्म, जानिए Swiggy और Zomato डिलीवरी बॉय ने क्या बताया