पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 3 मई तक लागू नहीं हो पाएगी : सीओएआई

नई दिल्ली:

दूरसंचार ऑपरेटर देशभर में पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) को 3 मई तक लागू करने की समयसीमा से चूक सकते हैं। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने यह बात कही है।

सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा, ‘इस बात की संभावना है कि पूर्ण एमएनपी में देरी होगी। अपने पिछले अनुभव के आधार पर हमने दूरसंचार विभाग से पूर्ण एमएनपी को लागू करने के लिए संयोजन के वास्ते समिति बनाने को कहा है। कुछ नेटवर्क परीक्षण और रूटिंग के मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है। अभी तक समिति की बैठक नहीं हुई है।’

पूर्ण एमएनपी से उपभोक्ताओं को देश के किसी भी हिस्से में ऑपरेटर बदलने पर अपना नंबर यथावत रखने की सुविधा मिलेगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com