यह ख़बर 01 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आज से सिर्फ दो महीने पहले होगी ट्रेन टिकट की बुकिंग

खास बातें

  • रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अग्रिम आरक्षण की अवधि घटाकर 60 दिन किए जाने से दलालों पर थोक में टिकट बुक करने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
नई दिल्ली:

आरक्षित रेल टिकटों की अग्रिम बुकिंग की अवधि चार महीने से घटाकर दो महीने कर दी गई है, जो आज से प्रभावी हो जाएगी। रेलवे ने थोक में टिकट बुक करने की दलालों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अग्रिम आरक्षण की अवधि घटाकर 60 दिन किए जाने से दलालों पर थोक में टिकट बुक करने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि बुकिंग अवधि घटने से वास्तविक यात्रियों को मदद मिलेगी। थोक में टिकट बुक कराने से दलालों को रोकने के लिए रेलवे निरस्तीकरण शुल्क पहले ही 10 रुपये तक बढ़ाकर 50 रुपये प्रति टिकट कर दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दलालों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने तत्काल बुकिंग प्रणाली में भी बदलाव किया है, जिसके तहत किसी भी एजेंट को इंटरनेट पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।