यह ख़बर 21 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मुफ्त हवाई टिकट आईएटीए के प्रस्ताव के अनुरूप : एयर इंडिया

मुंबई:

कर्मचारियों को मुफ्त हवाई टिकट देने का बचाव करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि यह दुनियाभर में विमानन कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधा के अनुरूप है।

एयर इंडिया ने आज यहां बयान में कहा कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के प्रस्ताव में इसी प्रकार का प्रावधान है।

बयान में कहा गया है, 'आईएटीए के प्रस्ताव के तहत दुनियाभर की विमानन कंपनियां अपने कर्मचारियों को इस तरह की सुविधा दे रही हैं। भारत में काम करने वाली यहां तक कि घाटे में चल रही एयरलाइंस समेत सभी विमानन कंपनियां अपने कर्मचारियों को इस तरह की सुविधा दे रही है।'

एयरलाइन ने कहा कि न केवल एयर इंडिया बल्कि भारतीय रेलवे तथा राज्य सरकार के सड़क परिवहन निगम भी अपने कर्मचारियों को मुफ्त यात्रा सुविधाएं प्रदान करते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एयर इंडिया ने यह भी कहा कि यह सुविधा कर्मचारियों को शुरू से दी जा रही है। कंपनी ने यह भी कहा कि अवकाश पर कर्मचारी को मुफ्त यात्रा की सुविधा तभी मिलती है जब संबंधित उड़ान में सीट उपलब्ध हो।