नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों ने वैश्विक और घरेलू कारणों से मुख्य तौर पर पिछले करीब दो सप्ताह में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की निकासी की। गौरतलब है कि पिछले महीने रिकॉर्ड 17,428 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा 1997 से लेकर अब तक किसी एक माह में इतनी बड़ी निकासी का यह पहला मौका था। 1997 से लेकर अब तक का अलग-अलग आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सका।
डिपोजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक 1-11 सितंबर के दौरान एफपीआई ने इक्विटी से 6,109 करोड़ रुपये जबकि ऋण बाजार से 773 करोड़ रुपये निकाले। बाजार विशेषज्ञों ने इस भारी निकासी के लिए वैश्विक और घरेलू दोनों घटनाक्रमों को जिम्मेदार ठहराया।