FPI Inflow: भारतीय शेयर बाजारों पर विदेशी निवेशकों का भरोसा जारी, जून में अब तक 30,600 करोड़ रुपये किया निवेश

Foreign Portfolio Investment In India 2023: मई में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयरों में 43,838 करोड़ रुपये निवेश किए, जो नौ महीने में सबसे अधिक है.

FPI Inflow: भारतीय शेयर बाजारों पर विदेशी निवेशकों का भरोसा जारी, जून में अब तक 30,600 करोड़ रुपये किया निवेश

FPI Inflow in Indian Equities: डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुासर, विदेशी निवेशकों ने अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये निवेश किया था.

नई दिल्ली:

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investment) यानी एफपीआई (FPI) का भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) पर भरोसा जारी है और जून में उन्होंने अब तक 30,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. उन्होंने देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता और मजबूत कॉरपोरेट आय पर भरोसा जताया है.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि मई में भारतीय इक्विटी में एफपीआई ने43,838 करोड़ रुपये निवेश (Foreign Portfolio Investment) किए, जो नौ महीने में सबसे अधिक है. यह आंकड़ा अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये था.

इससे पहले, जनवरी-फरवरी के दौरान एफपीआई ने 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी.

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि आने वाले वक्त में कोषों का प्रवाह अस्थिर हो सकता है. खासतौर से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी (Interest Rates Hiked By  US Federal Reserve) के बाद यह देखने क मिल सकती है.

आंकड़ों के मुताबिक 1-23 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों (Indian Equities) में शुद्ध रूप से 30,664 करोड़ रुपये का निवेश किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com