यह ख़बर 26 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

फोर्ड की एसयूवी ईकोस्पोर्ट लॉन्च, कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू

खास बातें

  • ईकोस्पोर्ट के 1.5 लिटर पेट्रोल इंजन वाले बेस मॉडल की कीमत 5.59 लाख रुपये और 1.5 लिटर डीजल वर्जन के बेस मॉडल की कीमत 6.69 लाख रुपये रखी गई है, जबकि रीनॉल्ट की डस्टर की कीमत 7.70 से 11.49 लाख रुपये के बीच है।
नई दिल्ली:

अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड मोटर्स ने भारत में अपनी नई बहु-प्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है, और इसकी कीमत भी कुल 5.59 लाख रुपये से शुरू की है। उपभोक्ताओं की पसंद और सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए फोर्ड ने इसके पेट्रोल वर्जन में तीन इंजन विकल्पों के साथ-साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया है।

प्रतिद्वंद्वी कार कंपनी रीनॉल्ट की इसी श्रेणी की कार डस्टर की तुलना में इसकी कीमतें कम हैं, जिसके कारण इसके लोकप्रिय हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। ईकोस्पोर्ट के 1.5 लिटर पेट्रोल इंजन वाले बेस मॉडल की कीमत 5.59 लाख रुपये और 1.5 लिटर डीजल वर्जन के बेस मॉडल की कीमत 6.69 लाख रुपये रखी गई है, जबकि डस्टर की कीमत 7.70 से 11.49 लाख रुपये के बीच है। ईकोस्पोर्ट सब-4 मीटर श्रेणी की एसयूवी है और इसे फोर्ड कंपनी की फिएस्टा कार के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ईकोस्पोर्ट में कंपनी ने नए एक लिटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है।

------------------------------------------------------------------------------
देखें : NDTV इंडिया के प्राइम शो 'रफ्तार' में ईकोस्पोर्ट की टेस्ट ड्राइव
------------------------------------------------------------------------------

दरअसल, फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट की कीमतों को कम रखकर डस्टर, हौंडा कंपनी की सिटी, फोक्सवैगन कंपनी की वेन्टो और ह्यूंडाई कंपनी की वेरना को टक्कर देने का इरादा बनाया है। वैसे ईकोस्पोर्ट के आने से मारुति सुजुकी कंपनी की स्विफ्ट डिज़ायर और टोयोटा कंपनी की इटियोस को भी टक्कर मिलने की बात कही जा रही है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फोर्ड की ईकोस्पोर्ट को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 13.72 सेकंड का वक्त लगता है और यह शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। ईकोस्पोर्ट का इंजन पॉवर 89 बीएचपी का है।