फॉक्सवैगन घोटाले के बाद ब्रिटेन ने दिया कार कंपनियों की जांच का आदेश

फॉक्सवैगन घोटाले के बाद ब्रिटेन ने दिया कार कंपनियों की जांच का आदेश

वॉक्सवेगन की कार (प्रतीकात्मक चित्र)

लंदन:

ब्रिटेन ने गुरुवार को कहा कि जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन की तरह का प्रदूषण जांच धोखाधड़ी जैसा मामला फिर सामने न आए, इसके लिए वाहन उद्योग की नए सिरे से परीक्षण जांच की जाएगी।

परिवहन मंत्री पैट्रिक मैक्लॉगलिन ने कहा कि ब्रिटिश नियामक, वाहन प्रमाणन एजेंसी वाहन विनिर्माताओं के साथ इस मुद्दे पर मिलकर काम कर रही है। इसके तहत जहां जरूरत होगी वहां प्रयोगशाला परीक्षण नए सिरे से किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, ब्रसल्स से मिली खबर के अनुसार यूरोपीय संघ ने अपने सभी 28 सदस्यों से कहा है कि वे इस बात की जांच करें कि क्या वाहन यूरोपीय प्रदूषण नियमों पर खरे हैं। फॉक्सवैगन ने गत मंगलवार को कहा था कि दुनिया भर में उसकी 1.1 करोड़ डीजल कारों में ऐसे उपकरण लगे हैं जिससे प्रदूषण परीक्षण को धता बताया जा सकता है।