खास बातें
- ग्रेटर नोएडा स्थित विप्रो कंपनी की इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित विप्रो कंपनी की इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है लेकिन आग इतनी बड़ी थी कि दूर से ही आसमान में काले धुएं के बादल देखे जा सकते थे।
बताया जा रहा है कि आग कंपनी के सर्वर रूम से शुरू हुई और देखते-देखते दूसरे हिस्सों में भी फैलने लगी।
आग की वजह से भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।