यह ख़बर 09 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एफआईआई ने दिसंबर के पहले सप्ताह में किया 1.2 अरब डॉलर का निवेश

खास बातें

  • एफआईआई का 2012 में अब तक निवेश बढ़कर 20.9 अरब डॉलर हो गया, जो 1992 में भारतीय बाजारों में प्रवेश के बाद से अब तक का दूसरा सबसे बड़ा निवेश है। विदेशी निवेशकों ने 2010 में करीब 29 अरब डॉलर का निवेश किया था।
मुंबई:

विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में दिसंबर के पहले सप्ताह में 1.2 अरब डॉलर का निवेश किया, जिससे 2012 में अब तक उनका निवेश बढ़कर 21 अरब डॉलर हो गया।

सेबी के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 से 7 दिसंबर के दौरान 20,314 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 14,167 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस तरह एफआईआई ने इस दौरान 6,147 करोड़ रुपये (1.2 अरब डॉलर) की लिवाली की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एफआईआई का 2012 में अब तक निवेश बढ़कर 20.9 अरब डॉलर हो गया, जो 1992 में भारतीय बाजारों में प्रवेश के बाद से अब तक का दूसरा सबसे बड़ा निवेश है। विदेशी निवेशकों ने 2010 में करीब 29 अरब डॉलर का निवेश किया था।