यह ख़बर 16 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

फेसबुक ने नई सेवा ‘ग्राफ सर्च’ शुरू की

खास बातें

  • लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ ने अपने उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा ‘ग्राफ सर्च’ पेश की है जिसकी मदद से उन्हें साइट पर लोगों, फोटो या खास स्थलों से जुड़ी सामग्री खोजने में आसानी होगी।
ह्यूस्टन:

लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ ने अपने उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा ‘ग्राफ सर्च’ पेश की है जिसकी मदद से उन्हें साइट पर लोगों, फोटो या खास स्थलों से जुड़ी सामग्री खोजने में आसानी होगी।

‘ग्राफ सर्च’ का उपयोग ‘मेरे मित्रों के फोटो’ या ‘मेरे मां द्वारा डाले गए मेरे मित्रों के 1990 से पहले के फोटो’ जैसी सामग्री खोजने में किया जा सकेगा।

इस सेवा का अभी विकास किया जा रहा है और अभी केवल कुछ सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को इस सेवा का उपयोग किया। कुछ समय बाद यह सेवा संभवत: सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचेगी।

अगर यह सेवा सफल रही तो यह चिरप्रतिद्वंद्वी गूगल की येल्प और वीडियो स्ट्रीमिंग साइट ‘नेटफिक्स’ जैसी रेटिंग्स सेवाओं को चुनौती देगी।

फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कैलीफोर्निया में मेंलो पार्क में कंपनी के नए मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘ग्राफ सर्च’ सेवा गूगल की वेब सर्च सेवाओं से अलग अनुभव देगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नई सेवा में शुरुआत में चार बिन्दुओं ‘लोग, स्थल, फोटो और रुचि’ के अनुसार सामग्री की खोज की जाएगी। यह खोज सोशल नेटवर्क पर खोजकर्ता से जुड़े लोगों की सामग्री में से होगी।