यह ख़बर 24 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अक्षय तृतीया पर स्वर्ण व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

खास बातें

  • जौहरियों और स्वर्ण व्यापारियों को अक्षय तृतीया पर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अच्छे कारोबार की उम्मीद है, क्योंकि यह पावन दिन आने से पहले ही स्वर्ण आभूषणों की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है, जबकि सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं।
कोलकाता:

जौहरियों और स्वर्ण व्यापारियों को अक्षय तृतीया पर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अच्छे कारोबार की उम्मीद है, क्योंकि यह पावन दिन आने से पहले ही स्वर्ण आभूषणों की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है, जबकि सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं।

व्यापारियों का कहना है कि अक्षय तृतीया से पहले स्वर्ण आभूषणों और सिक्कों, दोनों की मांग में तेजी है। अक्षय तृतीया देश में सोने की खरीददारी करने का सबसे बड़ा त्योहार है, जो मंगलवार को पड़ रहा है।

टाटा समूह की जेवरात शाखा, तनिष्क में उपाध्यक्ष (खुदरा), संदीप कुल्हाली ने बताया, "हम मानते हैं स्वर्ण उद्योग में अच्छा कारोबार होगा। मैं समझता हूं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मात्रा और मूल्य, दोनों के लिहाज से बिक्री अधिक होगी।"

कुल्हाली ने कहा, "चूंकि इस समय सोने की कीमतें स्थिर हैं, लिहाजा लोग स्वर्णाभूषण और सिक्कों, दोनों में निवेश कर कर रहे हैं।"

10 ग्राम सोने की कीमत 28,000 रुपये पर बनी हुई है, इसके बावजूद सोने की मांग में तेजी है। जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में सोने की कीमत 22,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया इस वर्ष 24 अप्रैल को है।

कुल्हाली ने कहा कि मांग पहले से बढ़ी हुई है, क्योंकि जौहरियों की 22 दिनों की हड़ताल के बाद बाजार से दूर रहे ढेर सारे उपभोक्ता बाजार की तरफ लौट रहे हैं।

देश में हाथ से बने स्वर्णाभूषणों के एक सबसे बड़े निर्माता और निर्यातक, श्री गणेश ज्वेलरी हाउस के विपणन प्रमुख, राहुल सिंह ने भी कुल्हाली के सुर में सुर मिलाया।

सिंह ने कहा, "स्वर्णाभूषणों और सिक्कों की मांग पहले से जोर पकड़ी हुई है। लम्बी हड़ताल से उपभोक्ताओं की मांग एकसाथ सामने आई है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिंह के अनुसार अभी भी लोग सोने को एक मूल्यवान सम्पत्ति मानते हैं और ऊंची कीमतों के बावजूद इसमें निवेश कर रहे हैं।