यह ख़बर 12 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत में इस साल आठ नई कारों को उतारेगी मर्सिडीज बेंज

नई दिल्ली:

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इस साल भारत में करीब आठ नई कारें उतार सकती है। यह कंपनी की दहाई अंक की वृद्धि बरकरार रखने की योजना का हिस्सा है।

नए उत्पादों के अलावा कंपनी इस साल देश के विभिन्न हिस्सों में अपेक्षाकृत छोटे शहरों में नेटवर्क का भी विस्तार करेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने कहा, 2013 मर्सिडीज बेंज के लिए भारत में सबसे सफल वर्ष रहा। पिछले साल के मुकाबले 2013 में हमारी बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी। 2014 में हमने दहाई अंक में वृद्धि का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि वृद्धि की रफ्तार बरकरार रखने के लिए कंपनी भारत में नए उत्पाद पेश करेगी। केर्न ने कहा, 2014 में पिछले साल जितनी कारें पेश की जाएंगी। कंपनी ने 2013 में आठ कारें पेश की थीं।