हैदराबाद: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 4.5 करोड़ सदस्यों में से 1.8 करोड़ ने अब तक अपने आधार कार्ड नंबर इस योजना में दर्ज करा दिए हैं.
यह भी पढ़ें : जॉब चेंज करने पर PF खाता ट्रांसफर करने की टेंशन होगी दूर
केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वीपी जॉय ने हैदराबाद में बताया, हमें 1.8 करोड़ सदस्यों का आधार कार्ड नंबर मिल गया है. इनमें से 40 लाख लोगों से मिली जानकारी का सत्यापन हो चुका है. ऐसे लोग अब अपने पीएफ खाते से ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)