खास बातें
- सरकार ने ईपीएफ की ब्याज दरों में भारी कटौती करते हुए 9.50 से 8.25 फीसदी कर दी है। इससे तमाम सरकारी व गैरसरकारी कर्मचारियों की जमा पर असर पड़ेगा।
नई दिल्ली: सरकार ने भविष्य निधि कोष में जमा राशि पर वर्ष 2011-12 के लिए ब्याज की दर गुरुवार को 9.5 फीसदी से घटाकर 8.25 फीसदी कर दिया। इससे 4.7 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने यह कटौती प्रस्तावित की है और इस बारे में श्रम मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वर्ष 2010-11 के लिए 9.5 फीसदी ब्याज दर मुहैया किया था। श्रम मंत्रालय ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 8.6 फीसदी ब्याज दर की सिफारिश की थी।