ब्लैक मनी पर सूचना देने के लिए जारी ई-मेल पर मिली 38,000 से अधिक जानकारी

ब्लैक मनी पर सूचना देने के लिए जारी ई-मेल पर मिली 38,000 से अधिक जानकारी

प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई:

वित्त मंत्रालय की तरफ से काला धन के बारे में सूचना देने के लिए बनाए गए ई-मेल पते पर 38,000 सूचना मिली हैं, लेकिन उनमें से केवल 16 प्रतिशत को आगे की जांच के लिए भेजा गया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.

आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र घडगे ने ई-मेल 'ब्लैकमनीइनफो एट इंकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन' को मिली प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी मांगी थी. सीबीडीटी ने 7 अप्रैल को दी सूचना में कहा कि कुल 38,068 ई-मेल प्राप्त हुए. इसमें से 6,050 या करीब 16 प्रतिशत को आगे की जांच के लिए संबंधित आयकर महानिदेशकों (जांच) को भेजा गया.

जवाब के अनुसार शेष 32,018 ई-मेल को बिना किसी कार्रवाई के बंद कर दिया गया. पिछले साल दिसंबर में राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ई-मेल पता ‘ब्लैकमनीइनफो एट इंकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन' जारी किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com