खास बातें
- देश भर में अगले महीने से बिजली एक−तिहाई महंगी हो सकती है। बिजली वितरण कंपनियां ईंधन के बढ़ते खर्च और नुकसान का कुछ बोझ अपने ग्राहकों पर डालना चाहती हैं।
नई दिल्ली: देश भर में अगले महीने से बिजली एक−तिहाई महंगी हो सकती है। बिजली वितरण कंपनियां ईंधन के बढ़ते खर्च और नुकसान का कुछ बोझ अपने ग्राहकों पर डालना चाहती हैं। उन्होंने इसके लिए रेगुलेटर्स का दरवाज़ा खटखटाया है। मुंबई में कुछ उपभोक्ताओं को 11 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल चुकाने के लिए कहा जा सकता है। वहीं आंध्र प्रदेश में 500 यूनिट से ज़्यादा खपत करने वालों को 7 रुपये यूनिट का टैरिफ़ देना पड़ सकता है।
टैरिफ़ बढ़ाने के प्रस्ताव से दिल्ली, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों के उपभोक्ताओं को दोहरा झटका लगेगा क्यों कि इन राज्यों में पिछले 10 महीनों में बिजली दरों में काफी बढ़ोतरी हुई है।