खास बातें
- दिल्ली में एक बार फिर लोगों को बिजली के बिल से झटका लगने वाला है। बिजली कंपनियों ने दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को शुक्रवार से बिजली के लिए अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) ने वितरण कंपनियों के बिजली खरीद मूल्य को समायोजित करने के लिए बिजली की दर तीन फीसदी तक बढ़ा दी है।
बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड एवं बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के ग्राहकों के लिए तीन फीसदी की वृद्धि होगी जबकि टाटा पावर देलही डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के उपभोक्ताओं के लिए लिए डेढ़ फीसदी बढ़ोतरी होगी।
डीईआरसी के सचिव जयश्री रघुरमन ने कहा, ‘‘हमने बीवाईपीएल और बीआरपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर तीन फीसदी बढ़ा दी है। टीपीडीडीएल उपभोक्ताओं के लिए डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।’’ नई दरें कल से लागू हो जाएंगी। यह तीन महीने के लिए होंगी। इसके बाद समीक्षा की जाएगी।
(इनपुट भाषा से भी)