खास बातें
- डीटीसी ने किराये में फेरबदल का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। सरकार की हरी झंडी मिलते ही लो फ्लोर बसों में सफर करना और महंगा हो जाएगा।
नई दिल्ली:
दिल्ली में बस में सफर करना अब और महंगा हो सकता है। दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी बसों के किराये में 65 फीसदी तक बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक डीटीसी ने किराये में फेरबदल का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। सरकार की हरी झंडी मिलते ही लो फ्लोर बसों में सफर करना और महंगा हो जाएगा।
अगर ऐसा होता है तो नॉन एसी बसों में अधिकतम किराया 15 की बजाय 25 रुपये होगा, वहीं एसी बसों का अधिकतम किराया 25 रुपये के स्थान पर 35 रुपये हो जाएगा।