Dollar vs Rupee: चालू वित्त वर्ष के अंत तक रुपया मजबूत होकर 79 प्रति डॉलर पर पहुंचेगा: यूबीएस सिक्योरिटीज

Dollar vs Rupee Rate: ब्रोकरेज फर्म की भारत में मुख्य अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने एक बयान में कहा कि निकट भविष्य में रुपये में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान है, क्योंकि वैश्विक वित्तीय स्थिरता को लेकर जोखिम बने हुए हैं.

Dollar vs Rupee: चालू वित्त वर्ष के अंत तक रुपया मजबूत होकर 79 प्रति डॉलर पर पहुंचेगा: यूबीएस सिक्योरिटीज

Dollar vs Rupee Rate: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2022-23 में औसतन 82 प्रति डॉलर के स्तर पर था.

नई दिल्ली:

Dollar vs Rupee Rate: चालू खाते का घाटा (कैड) कम होने से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूती मिलेगी. चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भारतीय रुपया 79 प्रति डॉलर के स्तर तक मजबूत हो सकता है. यूबीएस सिक्योरिटीज यह अनुमान जताया है. ब्रोकरेज फर्म की भारत में मुख्य अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक रुपया मजबूत होकर 79 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच सकता है, जबकि 2022-23 में यह औसतन 82 प्रति डॉलर के स्तर पर था.

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में रुपये में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान है, क्योंकि वैश्विक वित्तीय स्थिरता को लेकर जोखिम बने हुए हैं. इसके बाजवूद उन्होंने उम्मीद जताई की स्थानीय मुद्रा मजबूत होकर वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में डॉलर के मुकाबले 79 के स्तर पर पहुंच जाएगी. गुप्ता ने कहा कि कैड कम होने और डॉलर के कमजोर होने से रुपये को बढ़त मिलेगी.

बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा कम होकर जीडीपी का 2.2 प्रतिशत रहा था. यूएसबी सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि कैड चालू वित्त वर्ष में घटकर जीडीपी का 1.2 प्रतिशत रह जाएगा. हाल में खत्म हुए वित्त वर्ष में इसके दो प्रतिशत रहने का अनुमान है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com