Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 81.08 पर आया

Dollar vs Rupee Rate Today: विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और विदेशी पूंजी की निकासी से स्थानीय मुद्रा प्रभावित हुई और उसमें बढ़त सीमित रही है.

Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 81.08 पर आया

Dollar vs Rupee Rate: डॉलर इंडेक्स 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 104.71 पर आ गया.

नई दिल्ली:

Dollar vs Rupee Rate: विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के बीच शुक्रवार, 2 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे चढ़कर 81.08 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और विदेशी पूंजी की निकासी से स्थानीय मुद्रा प्रभावित हुई और उसमें बढ़त सीमित रही है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 81.11 पर खुला, जिसके बाद बढ़त के साथ 81.08 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है.

पिछले दिन यानी गुरुवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया (Dollar vs Rupee) चार पैसे चढ़कर 81.26 पर बंद हुआ था.

इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 104.71 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 87.07 डॉलर प्रति बैरल पर था.

घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 259.39 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,024.80 पर कारोबार कर रहा है. जबकि. एनएसई निफ्टी (Nifty) 71.60 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 18,740.90 पर आ गया है. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FPI) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे. उन्होंने 1,565.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Service Tax) कलेक्शन नवंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह लगातार नौवां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1.4 लाख करोड़ रुपये के स्तर से अधिक दर्ज हुआ है. हालांकि, नवंबर में कलेक्शन अगस्त के बाद सबसे कम रहा है.